नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसान ‘दिल्ली चलो‘ मार्च निकाल रहे हैं। इस प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अंबाला- पटियाला बॉर्डर पर प्रदर्शन उग्र हो गया। किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। पथराव की भी खबर है। पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यादव किसानों संग हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे. उन्हें पुलिस ने गुरुग्राम के विलासपुर इलाके से हिरासत में लिया. उनके साथ 50 से ज्यादा किसनों को भी हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यादव ने कहा कि कोरोना के दौरान ही केंद्र सरकार ने किसान विरोधी ये तीन काले कानून लाए हैं लेकिन हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे पंजाब और हरियाणा के किसानों को हरियाणा पुलिस किसी भी कीमत पर दिल्ली आने से रोक रही है. अंबाला में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास पंजाब के किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प भी हुई।

किसानों ने इस दौरान एक पुल के ऊपर किए गए बैरिकेड्स तोड़कर नदी में फेंक दिए हैं. हाथों में लाठी, डंडा, झंडा और तलवार लिए किसानों ने इंट पत्थर भी फेंके हैं. इससे पहले उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए थे और पानी की बौछार की गई थी।