नई दिल्ली : देश भर में कल दिवाली की धूम देखने को मिली, पूरे हिंदुस्तान में जश्न मनाया गया, दीये जलाए गए और इस बीच दुनिया भर से दिपावली की शुभकामनाएं दी जा रही है, आपको बता दे अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन, कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो समेत कई महान हस्तियों ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं ।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि “करोड़ों हिन्दुओं, जैन, सिख, बौद्ध, जो दिवाली मना रहे हैं, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है नया साल भी खुशियाँ लेकर आये. उम्मीदों को पूरा करे”।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दिवाली संदेश में कहा है, ”जैसे-जैसे घरों, कार्यस्थलों, समुदायों और पूजा स्थलों में दीया जलाया जाता है, उनकी गर्माहट हमें उस आशा और भक्ति की याद दिलाती है जो विश्वास और परंपरा हमारे जीवन में लाती है “।

वहीं नवनिर्वाचित अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, “हैप्पी दिवाली और साल मुबारक! डौग इम्होफ और मेरी इच्छा है कि दुनिया भर में सभी लोग एक सुरक्षित, स्वस्थ और हर्षोल्लास से नए साल का जश्न मनाएं.” ।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिवाली की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएं दी, भारतीय संस्कृति और परंपरा पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचती है. सच्चाई और प्रकाश का पर्व दिवाली 14 नवंबर को मनाया जा रहा है. भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस त्यौहार की धूम है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘दिवाली हमें याद दिलाती है कि सच्चाई, प्रकाश और अच्छाई हमेशा विजय होगी. आशापूर्ण संदेश और इस महत्वपूर्ण त्यौहार को मनाने के लिए मैं शाम को वर्चुअल उत्सव में शामिल हुआ. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.’ ।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि, “इस साल दिवाली का विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे.” ।

इस बीच ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने एक वीडियो जारी कर दीपावली का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली उनके 72वें जन्मदिवस के दिन मनाई जा रही है. चार्ल्स ने कहा, “प्रकाश का यह पर्व एक साथ आकर मिठाइयां बांटने और उपहार देने का अवसर है. दुख इस बात का है कि इस साल जन स्वास्थ्य संकट के कारण बहुत से लोग एक दूसरे से नहीं मिल सकते। मैं समझ सकता हूं कि यह कितना निराशाजनक है.” ।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी भारतवासियों को दिवाली की बधाई दी है, मॉरिसन ने अपने ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी ( भारत के प्रधानमंत्री ) और आस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त हैं, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, दिवाली रौशनी का बहुत ही बढ़िया त्यौहार है।
