घुटनों तक लंबा सोने का हार पहने महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने की जांच

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला अपने घुटनों तक लंबा भारी भरकम हार पहने नजर आ रही है. वायरल वीडियो देख सबके मन में एक ही सवाल था कि क्या ये हार असली सोने का है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच की. दरअसल कल्याण के कोंगांव में रहने वाले बालू कोली इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ शादी की सालगिरह मनाते नजर आ रहे हैं।

देश में कम हो रही है कोरोना की संक्रमण दर, जिलेवार स्थिति जानिए

घुटनों तक लंबा हार

वायरल वीडियो की खासियत ये थी की उनकी पत्नी ने घुटनों तक लंबा हार पहना है. इस वीडियो पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उसने पूछताछ के लिये कोली को थाने बुलाया. कोंगांव के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गणपत पिंगले के अनुसार, वीडियो देखने के बाद सुरक्षा कारणों से बालू कोली को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया।

Report : कोरोना भी नहीं रोक पा रहा उभरती नई महाशक्ति भारत को

38,000 हार की कीमत

जहां कोली ने बताया कि वीडियो में उसकी पत्नी ने जो हार पहना है वो असली सोने का नहीं है. उस ने ये हार कल्याण में जिस ज्वेलर के पास बनवाया था पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की. उन्होंने भी बताया कि ये हार असली सोने से नहीं बना है. वहीं बालू कोली ने बताया, मेरी पत्नी ने जो हार पहना है वो असली सोना नहीं है. मुझे अपनी पत्नी को एक बड़ा हार देना था इसलिए मैंने बहुत समय पहले 38,000 रुपये में ये एक किलो वजन का नकली हार बनवाया था।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *