यूपी की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत…

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई,योगी सरकार ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया है, उनकी जगह डीके ठाकुर को नियुक्त किया गया है, वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर आलोक पांडेय को भी निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि बिहार के पटना में जन्मे सुजीत पांडेय 1994 बैच के IPS अफसर हैं,  लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वो प्रयागराज जोन के ADG थे, उन्हें अब सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है, वहीं, जी.के गोस्वामी को ATS का चीफ बनाया गया है, इसके अलावा राजकुमार को एडिशनल DGP (कार्मिक) बनाया गया है,वहीं लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को ज़हरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कई लोग बीमार पड़ गए थे, लोगों के मुताबिक, शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका थी, जिससे तबीयत खराब हुई, मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी, लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *