8 फरवरी को नही बंद होगा WhatsApp, जान लें ये नए नियम

8 फरवरी को नही बंद होगें WhatsApp, जान ले ये नए नियम

नई दिल्ली: WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी की पुरी दुनिया में भरपुर आलोचना हो रही है. फिलहाल WhatsApp ने भारी दबाव के चलते अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल ठंड़े बस्ते में डाल दिया है। ऐसे में अगर यूजर WhatsApp की नई पॉलिसी को 8 फरवरी तक नहीं मंजूरी देते हैं, तो इसके बावजूद भी WhatsApp अकाउंट बंद नहीं होगा।

प्राइवेसी पॉलिसी
प्राइवेसी पॉलिसी

प्राइवेसी पॉलिसी-

बता दें कि मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 8 फरवरी से अपनी नई पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसे कंपनी ने फिलहाल अगले तीन माह के लिए टाल दिया है। ऐसे में यूजर के पास नई पॉलिसी के रिव्यू के लिए 15 मई 2021 तक का वक्त होगा। ज्ञात हो कि 15 मई 2021 को WhatsApp का नया बिजनेस ऑप्शन लॉन्च होगा।

कर दिया प्राइवेसी पॉलिसी स्थगित-

Facebook कंपनी के मुताबिक WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर यूज़र्स में कंफ्यूजन हैं, जिसके चलते इसे स्थगित कर दिया गया है, जिससे यूजर्स को अब नई प्राइवेसी को समझने में ज्यादा वक्त मिल सकेगा। वहीं WhatsApp नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर अब हर स्तर पर लोगों को जानकारी पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने साफ किया कि 8 फरवरी के बाद भी यूजर का WhatsApp अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

 Signal और Telegram पर शिफ्ट हो रहे हैं लोग-

आपको बता दें की WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद से ही भारी संख्या में लोग दुसरे मैसेंजिंग ऐप जैसे Signal और Telegram पर शिफ्ट हो रहे हैं। वहीं ज्ञात हो की WhatsApp की नई पॉलिसी का ऐलान 5 जनवरी को हुआ था, जिससे WhatsApp यूजर में भारी नाराजगी हैं। साथ ही WhatsApp के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है, याचिका में कहा गया है कि WhatsApp की नई पॉलिसी भारतीय नागरिकों के राइट टू प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन करती है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी WhatsApp को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। ऐसे में WhatsApp के खिलाफ चौतरफा दबाव का माहौल बन रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *