इन राज्यों में दिखा पश्चिमी विक्षोभन का असर, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

-western-disturbance-again-active-imd-issued-alert-heavy-rain
-western-disturbance-again-active-imd-issued-alert-heavy-rain

नई दिल्ली: मौसम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 मार्च से उत्तर भारत में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। मार्च का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कई राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में उत्तरखंड, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख समेत देश के कई जगहों में जोरदार बारिश की आशंका है।

-western-disturbance-again-active-imd-issued-alert-heavy-rain
-western-disturbance-again-active-imd-issued-alert-heavy-rain

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में तूफ़ान और बारिश की आशंका

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 13 मार्च तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है, कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

बर्फ़बारी का भी दिखेगा असर

जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा है कि अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है, पश्चिमी हिमालयी राज्यों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं और उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

हिमाचल में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी संभावना हैं। राज्य में 14 मार्च तक मौसम खराब रहने की बात कही गई है। राज्य के 6 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *