पश्चिम बंगाल में टीएमसी से बीजेपी में आए नेता पर बम से हमला, हालत गंभीर

west-bengal-bjp-leader-babu-master-has-been-attacked-kolkata-tmc
west-bengal-bjp-leader-babu-master-has-been-attacked-kolkata-tmc

पश्चिम बंगाल : बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। वहीं राज्य में सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर रात बंसती हाइवे पर भाजपा नेता फिरोज कमल गाजी उर्फ बाबू मास्टर पर क्रूड बम से हमला किया गया।

west-bengal-bjp-leader-babu-master-has-been-attacked-kolkata-tmc
west-bengal-bjp-leader-babu-master-has-been-attacked-kolkata-tmc

अस्पताल में कराया भर्ती

हमले में गंभीर रूप से घायल फिरोज को कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी मास्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पार्टी नेता का हाल जाना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्रूड बम से किया था हमला

बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना में जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। लेकिन इस बीच बंसती हाइवे के पास अज्ञात व्यक्तियों ने क्रूड बम से हमला कर दिया। बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना, बशीरहाट में एक कद्दावर नेता माने जाते हैं। गौरतलब है कि बाबू मास्टर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वे एक प्रभावशाली टीएमसी नेता के तौर पर जाने जाते थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *