Weather Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

weather-updates-light-rain-in-delhi-ncr-and-up-today-two-days-alert-of-heavy-rain-and-snowfall-in-these-states
weather-updates-light-rain-in-delhi-ncr-and-up-today-two-days-alert-of-heavy-rain-and-snowfall-in-these-states

नई दिल्ली : देश के ज्यादातर हिस्सों (Weather) में फिलहाल तापमान में तेजी देखी जा रही है। सुबह और शाम की हल्की सर्दी (Rain,western disturbance) के अलावा पूरे दिन उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है।

weather-updates-light-rain-in-delhi-ncr-and-up-today-two-days-alert-of-heavy-rain-and-snowfall-in-these-states
weather-updates-light-rain-in-delhi-ncr-and-up-today-two-days-alert-of-heavy-rain-and-snowfall-in-these-states

ताजा अनुमानों में कुरुक्षेत्र, गंगोह, कैथल, यमुना नगर, सहारनपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सात मार्च तक छिटपुट से लेकर अच्छी खासी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 8 से 10 मार्च के दौरान भी बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है।

उत्तरप्रदेश में भी आंधी, ओले

इसके अलावा, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 और 7 मार्च को वेस्टर्न यूपी में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। वहीं, 7 को ही पश्चिम उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की आशंका जताई जा रही है।

उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फ़बारी की आशंका

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। वेस्टर्न हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसकी वजह से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जताई जा रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में आने वाले 4 दिन हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। 7 मार्च को राज्य में बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव दिख रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में 7 मार्च यानी आज बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *