नई दिल्ली: जम्मु कश्मीर में आंतकियों की साजिश को एक बार फिर हमारे जवानों ने नकाम कर दिया है। जम्मु कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बस अड्डे से 7 किलो RDX बरामद किया है। वहीं सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान लगातार जारी हैं।

Delhi हिंसा के एक और आरोपी पर इनाम घोषित || Lakhbir Singh पर 1 lakh का इनाम ||
40 सीआरपीएफ जवान हुए थे शहीद
पूरे विश्व में 14 फरवरी का दिन यूं तो वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन भारत के इतिहास में यह दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आतंकियों ने दो साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

KVS नोएडा में TGT, PGT, PRT और अन्य पद के लिए 19 फरवरी से वॉक-इन-इंटरव्यू
भारत ने बदला भी लिया
वहीं पुलवामा हमले के बाद देश भर में गुस्से का उबाल था। हर तरफ एक ही शोर था- अपने शहीदों के बलिदान का बदला लेना जरूरी है। देश में एक तरफ गुस्से का उबाल था तो दूसरी ओर देशवासी गमगीन भी थे। देश के अलग-अलग राज्यों में वीर सपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन ठीक 12 दिन बाद भारत ने इस आतंकी हमले का बदला भी लिया गया।