नई दिल्ली: खेल और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में 35 रिकॉर्ड हासिल करने वाले 10 साल के व्योम अहूजा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में 28 बार नाम दर्ज करवा चुके है. और अब उनके खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वे प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार-2021 के लिए भी चयनित हुए हैं. प्राधनमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये 10 साल के इस कलाकार की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ के 10 साल के व्योम अहूजा ने अपनी प्रतिभा से हर किसी को अचंभित कर दिया है. खेलकूद से लेकर संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अपने रिकॉर्ड प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई. व्योम कहते हैं कि अब तक मिले हर पुरस्कार ने उनका हौसला बढ़ाया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिला सम्मान बेहद खास है।

बता दें की व्योम ने दो साल की उम्र में ही बांसुरी वादन शुरू कर दिया था, साथ ही नौ साल की उम्र में बंजी जंपिंग कर एशिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. पढ़ाई के क्षेत्र में भी दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड पा चुके हैं. व्योम की यह उपलब्धि राजधानी के लिए गौरव की बात है।

चयन होने के बाद स्कूल और उनके परिवार में खुशी की लहर है. वो बचपन से ही प्रतिभावान हैं. व्योम सीएमएस गोमती नगर में सातवीं कक्षा के छात्र हैं. महज ढाई साल की उम्र में व्योम ने बांसुरी बजाने में महारथ हासिल कर ली थी. बता दें की व्योम की अवॉर्ड लिस्ट में तीन एशियन और दो यूनिवर्स अवॉर्ड भी शामिल हैं।