भारतीय टीम के कप्तान विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

Virat Kohli's wife Anushka Sharma gave birth to her first child
Virat Kohli's wife Anushka Sharma gave birth to her first child

नई दिल्ली : भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने सोमवार को एक नन्ही सी परी को जन्‍म दिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खबर साझा करते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर अनुष्‍का शर्मा ने बेटी को जन्‍म दिया।

Virat Anushka baby girl photo
Virat Anushka baby girl photo

कप्‍तान कोहली ने ट्वीट किया, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्‍यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्‍का और  बेटी दोनों ही स्‍वस्‍थ हैं, हमारा सौभाग्‍य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्‍टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी निजता चाहिए होगी।

Virat Anushka baby girl photo
Virat Anushka baby girl photo

अनुष्‍का और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी हुई थी. पिछले साल अगस्‍त में दोनों ने अनुष्‍का के प्रेग्‍नेंट होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी. तब दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा था, ” जनवरी 2021 में हम तीन हो जाएंगे.” तब इस स्‍टार कपल को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिली थीं।

Virat Anushka baby girl photo
Virat Anushka baby girl photo

गौरतलब है कि विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आये. बीसीसीआई ने उन्‍हें पैतृत्‍व अवकाश की स्‍वीकृति दे दी थी, इसके बाद से वह अपनी पत्‍नी के साथ ही हैं. इधर विराट कोहली के लिए सोमवार का दिन बेहद खास बना. उधर टीम इंडिया ने भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ कराया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *