अर्शी खान को पूल में धक्का मारने के बाद, घर से बेघर हुए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता

vikas gupta big boss news
vikas gupta big boss news

दिल्ली: बिग बॉस के घर में अर्शी खान और विकास गुप्ता की एंट्री होने के बाद से ही दोनों के बिच रिश्ते ठीक नहीं थे, अर्शी हर एक बात को लेकर विकास से लड़ती रहतीं है, अर्शी ने विकास को कई बातों पर प्रवोक किया. वहीं शुरू में तो विकास बहुत शांत रहे, लेकिन एक वक्त के बाद उन्होंने भी अपना आपा खो दिया. और विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया।

vikas gupta big boss news
vikas gupta big boss news

बता दें की कुछ दिन पहले घर में अर्शी और विकास के बीच एक वाकया हुआ. दोनों ने एक-दूसरे के लिए अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया, साथ ही पुरानी रंजिश भी नजर आई. इसी बहस के दौरान अर्शी ने विकास को टच करते हुए काफी कुछ कहा. जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों को कनफेशन रूम में बुलाया और साफ-साफ अर्शी को विकास की पर्सनल स्पेस में दखलअंदाजी ना करने के लिए सचेत किया।

vikas gupta big boss news
vikas gupta big boss news

जिसके बाद बिग बॉस ने कहा की इस घर में बोलने की पूरी आजादी है, लेकिन अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल करता है, और दूसरे सदस्य को हिंसक व्यव्हार के लिए मजबूर करता है. तो बिग बॉस इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

आज विकास के सब्र का बांध टूट गया. और उस एक पल में उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे वो घर के नियम का उल्लंघन कर बैठे. और ये व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

vikas gupta big boss news
vikas gupta big boss news

बिग बॉस ने आगे यह भी कहा कि विकास की इस गलती को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए विकास की इस हरकत के लिए बिग बॉस विकास को इसी वक्त घर से निष्कासित करते हैं। और इसके बाद विकास घर छोड़कर चले जाते हैं.  ,बता दे की विकास के इस तरह घर से जाने पर घरवाले भी दुखी नज़र आए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *