नई दिल्ली : बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है. उनकी फिटनेस लेवल सभी को लगातार हैरान करती है. अपने चैनल के जरिए विद्युत ने कई ऐसे स्टंट परफॉर्म किए जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

विद्युत ने हाल ही में सबसे खतरनाक कहा जाने वाले हथियार उरूमी से स्टंट किया. बता दें कि इस हथियार का इस्तेमाल करते समय विद्युत कई बार जख्मी हुए. विद्युत् ने बताया कि ” यह विडियो मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुझे दुनिया के सबसे घातक हथियार उरूमी को आगे लाने का अवसर मिला. मैंं सभी से निवेदन करता हूं कि बिना उचित प्रशिक्षण के घर पर इसे आजमाने से बचें. ”
A weapon is only as deadly as – the man who holds it.
Watch the full video on my Youtube Channel on Sunday, 10th Jan.
Link: https://t.co/0X9noUVkqM#UrumiTheDeadliestWeapon#ITrainLikeVidyutJammwal #FitIndiaMovement #Kalaripayattu #KalariWeapons #VidyutsKalari pic.twitter.com/KFyL9nZ4nJ
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 7, 2021
एक्टर विद्युत जामवाल सिर्फ फिल्मों की वजह से सुर्खियों में नहीं रहते, विद्युत ने अपने यूट्यूब चैनल द्वारा एक फिटनेस गतिविधि का लोकार्पण किया. ये वीडियो देखकर उनके फैंस एक बार फिर से हैरान हैं कि विद्युत आखिर ऐसा कर कैसे लेते हैं. हाल ही में एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर फैंस हैरान हो गए. वे सोशल मीडिया पर स्टंट की वीडियो पोस्ट करके फैंस को हैरान करते रहते हैं।

विद्युत ने देश के सर्वोच्च फिटनेस आइकॉन्स के रूप में शानदार सफलता हासिल की है. जिस तरह की हैरान कर देने वाली जीवनशैली में वो ढले हैं, उसे फिटनेस के प्रति उत्सुक रहनेवालों ने भी अपनाया है. स्वस्थ जीवनशैली को आसानी से सच करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है।