विद्युत जामवाल ने दुनिया के सबसे खरतनाक हथियार ‛उरूमी’ से किया स्टंट

Vidyut jammwal used urumi to show his art
Vidyut jammwal used urumi to show his art

नई दिल्ली : बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है. उनकी फिटनेस लेवल सभी को लगातार हैरान करती है. अपने चैनल के जरिए विद्युत ने कई ऐसे स्टंट परफॉर्म किए जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Vidyut jammwal used urumi to show his art
Vidyut jammwal used urumi to show his art

विद्युत ने हाल ही में सबसे खतरनाक कहा जाने वाले हथियार उरूमी से  स्टंट किया. बता दें कि इस हथियार का  इस्तेमाल करते समय विद्युत कई बार जख्मी हुए. विद्युत् ने बताया कि ” यह विडियो मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुझे दुनिया के सबसे घातक हथियार उरूमी को आगे लाने का अवसर मिला. मैंं सभी से निवेदन करता हूं कि बिना उचित प्रशिक्षण के घर पर इसे आजमाने से बचें. ”

एक्टर विद्युत जामवाल सिर्फ फिल्मों की वजह से सुर्खियों में नहीं रहते, विद्युत ने अपने यूट्यूब चैनल द्वारा एक फिटनेस गतिविधि का लोकार्पण किया. ये वीडियो देखकर उनके फैंस एक बार फिर से हैरान हैं कि विद्युत आखिर ऐसा कर कैसे लेते हैं. हाल ही में एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर फैंस हैरान हो गए. वे सोशल मीडिया पर स्टंट की वीडियो पोस्ट करके फैंस को हैरान करते रहते हैं।

Vidyut jammwal used urumi to show his art
Vidyut jammwal used urumi to show his art

विद्युत ने देश के सर्वोच्च फिटनेस आइकॉन्स के रूप में शानदार सफलता हासिल की है. जिस तरह की हैरान कर देने वाली जीवनशैली में वो ढले हैं, उसे फिटनेस के प्रति उत्सुक रहनेवालों ने भी अपनाया है. स्वस्थ जीवनशैली को आसानी से सच करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *