विक्की का ‘अश्वत्थामा’ के सेट से पहला लुक हुआ रिलीज, जमकर हो रहा वायरल

vicky-koushal-aatmkatha-look
vicky-koushal-aatmkatha-look

नई दिल्लीः आदित्य धर और रोनी स्क्रूवाला के निर्देशन के अगले प्रोजेक्ट ‘अश्वत्थामा’ का पहला लुक रिलीज हो चूका है. बता दें की साल 2018 में आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी में विक्की कौशल के प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था, वही निर्देशक आदित्य धर ने भी अपने डायरेक्शन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था।

vicky-koushal-ashwatthama-look
vicky-koushal-ashwatthama-look

साइंस फिक्शन में महाभारत-

अश्वत्थामा एक साइंटिफिक फिल्म है और महाभारत के अध्याय से एक किरदार अश्वत्थामा पर आधारित है. आदित्य ने फिल्म के बारे में कहा, “हम सभी उस प्यार के लिए अभिभूत हैं जो उरी को पिछले दो वर्षों में मिला है, और निश्चित रूप से उस प्यार के साथ हमारे अगले सहयोग के लिए उम्मीदों पर खरा उतरने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आती है।

उन्होंने आगे लिखा की हम शानदार विजुअल पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मैं वादा करता हूं, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक एक्सपीरियंस होगा. मैं इस फिल्म को इस महाकाव्य कहानी को बताने की जिम्मेदारी के रूप में ले रहा हूं, जिस तरह से इसे बताया जाना चाहिए और मुझे आशा है, दर्शक अश्वत्थामा पर भी उसी तरह प्यार की बौछार करेंगे जैसा उन्होंने उरी को दिया था.”

vicky-koushal-ashwatthama-look
vicky-koushal-ashwatthama-look

विक्की का किरदार-

विक्की कौशल ने ‘अश्वत्थामा’ को अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया है और उनका मानना है कि आदित्य और रॉनी के साथ फिर से काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा है. विक्की कहते है, “अश्वत्थामा आदित्य का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे दर्शकों तक पेश करने के लिए रॉनी जैसे दूरदर्शी की आवश्यकता थी. यह एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए एक नया स्पेस होगा जहां मैं अभिनय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के नए फॉर्म से रूबरू होऊंगा. इस अद्भुत टीम के साथ जल्द ही सफर शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता.”

vicky-koushal-ashwatthama-look
vicky-koushal-ashwatthama-look

जल्द शुरू होगी शूटिंग-

प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “हर फिल्म का अपना सफर होता है. हालांकि जब एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम एक साथ आती है, तो उम्मीदों का बढ़ना जायज है. अश्वथामा में स्टोरी को बड़े पैमाने पर बताया जाएगा, पात्रों में गहराई है और विजुअल इफेक्ट की भरमार होगी. भाषा इस फिल्म के लिए कोई बाधा नहीं है. हम इस साल शूटिंग शुरू करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *