नई दिल्लीः बचपन के दोस्त वरुण धवन और नताशा दलाल आज एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बांध गए हैं . बता दें की परिणय सूत्र में बंधने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने रात तकरीबन 10:30 बजे शादी के वेन्यू ‘द मैन्शन हाउस’ से साथ में बाहर गेट पर आकर अपना फर्स्ट लुक मीडिया के साथ साझा किया।

वरुण धवन ने शादी के इस खास मौके पर रिश्ते में अपने मामा लगने वाले और जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ खास शेरवानी पहना हुआ था।

तो वहीं, पेशे से खुद एक फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने अपना ही डिजाइन किया हुआ डिजाइनर लहंगा पहना।

शादी के बाद रिसॉर्ट के बाहर मीडिया के सामने अपना पहला लुक साझा करने आए वरुण और नताशा बेहद खुश नजर आए. वरुण ने इस मौके पर ‘द मैन्शन हाउस’ के बाहर मौजूद तमाम मीडिया वालों का मुस्कुराते हुए शुक्रिया भी अदा किया।

शादी के दौरान नाच-गाना भी खूब हुआ और हिंदी व पंजाबी गानों की धुन पर खूब ढोल नगाड़े भी बजाए गए, जिसपर घराती और बारातियों ने जमकर डांस किया।

मुंबई से 100 किलोमीटर दूर अलीबाग में हुई वरुण और नताशा की इस शादी में दूल्हन-दुल्हन समेत महज 40 लोग ही मौजूद थे. और इस शादी से पहले सभी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया।