नई दिल्ली : बॉलीवुड के शानदार एक्टर वरुण धवन शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं. जी हाँ, दोस्तों और उसका नाम है नताशा दलाल जिसे वह काफी समय से डेट कर रहे हैं. आज हर लड़की वरुण से शादी करने के लिए तैयार है लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने वाले हैं.

आपको बता दें कि वरुण धवन के इस खुलासे के थोड़े समय बाद मीडिया में ऐसी खबरें आना शुरू हो गईं नताशा दलाल और वरुण के घरवालों ने दोनों को जल्द से जल्द शादी करने का फरमान सुनाया है.

ऐसी है लव स्टोरी-
एक चैट शो में बताया था कि नताशा और वह छठीं क्लास में पहली बार मिले थे. दोनों 11वीं या 12वीं क्लास तक बस एक क्लोज फ्रेंड थे लेकिन अचानक एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि वह नताशा से प्यार करने लगे हैं. वरुण को प्यार का एहसास पहली बार बास्केट बॉल कोर्ट में हुआ था. वरुण धवन के इस खुलासे के थोड़े समय बाद मीडिया में इनके सगाई की खबरें भी आना शुरू हो गई थी.

दोनों शादी के लिए बहुत उत्साहित-
उनसे जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि वरुण धवन इसी साल नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों एक-दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं और अब ये अपने रिश्ते को एक स्तर ऊपर लेकर जाना चाहते हैं. दोनों कॉलेज टाइम तक दोस्त रहे और उसके बाद इन्होंने डेट करना शुरू किया.

समय के साथ-साथ ये दोनों करीब आते गए और अब ये एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं. आप सभी को यह भी बता दें कि अब तक वरुण धवन अपनी शादी पर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन उनके पिता ने बीते दिनों बात करते हुए बताया था कि ‘वो अपने बेटे की शादी के लिए काफी उत्साहित हैं.