उत्तरप्रदेश : सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर लगभग 25 मिनट की देरी से कार्यक्रम स्थल पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास पहुंचा तो समर्थकों में उत्साह का कोई ओर छोर ही नहीं रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से जनसंवाद भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 मिनट तक अधिकारियो के साथ की समीक्षा की। इसके बाद जनसंवाद स्थल पहुंचे।

Yogi Adityanath Birthday : गोरखपुर के मठ से सीएम बनने तक का सफर
उन्होंने कहा कि सिक्सलेन निरीक्षण के लिए गाजीपुर आया हूं। अप्रैल तक सिक्सलेन को आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।
यूपी में लोग रोजगार ढूंढने आएंगे – CM
सीएम योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को जल्दी ही ऐसा बना रहे हैं कि यहां पर लोग रोजगार ढूंढने आएंगे। मेरा मानना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे बनेगा यहां पर रोज़गार की ढेर सारी संभावनाएं आगे बढ़ेंगी। हमारे यहां के युवाओं को रोज़गार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि रोज़गार के लिए जिसको आना होगा यहां उत्तर प्रदेश में आएगा। हमारी सरकार विकास के हर कार्य को लेकर लगातार तत्पर है। हर जगह पर यह सरकार सकारात्मक भाव की तैयारी से चल रही।
पूर्वांचल के विकास की बढ़ाई गति-
आजमगढ़ व गाजीपुर को अब जल्दी ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से जोड़ेगा। सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में माफिया विकास में बाधा थे। उनके ऊपर चाबुक चलाकर पूर्वांचल के विकास को गति दी गई है। पूर्वांचल से माफिया संस्कृति को सरकार ने समाप्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे तक जनपद में रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया। आयोजन को देखते हुए जिले के वरिष्ठ नेता सुबह ही कार्यक्रम स्थल कासिमाबाद के धरवारकला पहुंच गए। एक किमी दूर सभी तरह के वाहनों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। साथ ही सुल्तानपुर में भी जाकर सीएम योगी ने जनसंवाद किया