नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. काफी समय से फैंस को इंतजार था कि कब ये कपल बेटी की तस्वीरें शेयर करेगा. कल अनुष्का शर्मा ने बेटी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें चेहरा तो नज़र नहीं आ रहा लेकिन दोनों सितारें अपनी बेटी को निहारते हुए नज़र आ रहे हैं।

अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, “हम एक साथ प्यार और कृतज्ञता के साथ रहे थे लेकिन इस छोटी सी, वामिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ला दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, आनंद- ये सभी वो इमोशन है जिन्हें हमने एक साथ पल भर में जिया. आप सभी का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया.”
वामिका नाम है खास-
इसके साथ ही विराट, अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम भी बताया (वामिका ) जो की फैंस को काफी पसंद आया, बता दें की वामिका के नाम को विराट और अनुष्का के नाम को मिलाकर बनाया गया है. जी हाँ, इस नाम में विराट का ‘व’ और अनुष्का के नाम का ‘का’ शामिल किया गया है. और इसका मतलब होता है देवी दुर्गा. दरअसल ये शब्द देवी दुर्गा का ही एक विशेषण होता है।
Vamika means goddess Durga❤️
It has initials of Virat and Anushka:
V+A+MIKA(which means lord or bhagwan)
There is a deep thought behind the beautiful name of @imVkohli and @AnushkaSharma daughter 😘😘
This made me love them even more#Vamika— Tanu Sharma (@TanuSharma_18) February 1, 2021
बात दें की 11 जनवरी को विराट और अनुष्का की जिंदगी में उनकी प्यारी सी परी का आगमन हुआ. 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, था की ”हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं।