दिल्ली में आज से बंद हो जाएंगे आधे टीकाकरण केंद्र, ख़त्म हो रहा स्टॉक

Corona update
Corona update

नई दिल्लीः दिल्ली में हालात तो सुधर रहे हैं मगर वैक्सीन की किल्लत बढ़ती जा रही है। लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण कई सारे सेंटरों को बंद कर दिया गया है. इस बीच आप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पास 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दो दिन की कोवाक्सिन और नौ दिन की कोविशिल्ड की खुराकें बची हैं।

कोरोना संक्रमित 90 प्रतिशत लोगों को नहीं हो सकता ब्लैक फंगस

टीकाकरण केंद्र

साथ ही उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविशिल्ड की एक दिन से भी कम समय की खुराकें बची हैं, आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद किए जाएंगे। दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशिल्ड की 50 हजार खुराकें मिलेंगी। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 4000 से भी कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3231 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 233 लोगों की मौत हो गई और 7831 लोग ठीक हुए हैं।

इस ऐप के जरिए अब घर पर ही कर सकेंगे कोरोना जांच, जानें विस्तार से

संक्रमण दर 5.50 फीसदी

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 58744 टेस्ट हुए, जिसके बाद अब दिल्ली की संक्रमण दर घटकर 5.50 फीसदी हो गई है। हालांकि दिल्ली में टेस्टिंग की घटती संख्या चिंता का विषय है कि अगर ज्यादा टेस्ट हों तो कहीं यह आंकड़े ज्यादा न हो जाएं। 58744 टेस्ट में से 43914 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए और 14830 एंटीजन टेस्ट हुए।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *