नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। यूपी सरकार ने 17 वरिष्ठ आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। तबादला सूची के अनुसार आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को सौंप दिया है।

Uttar Pradesh : विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्य लेंगे सपथ || Legislative Council || Lucknow || UP
वित्त विभाग को पत्र-
विधानमंडल के बजट सत्र से पहले उच्य मुुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त संजीव मित्तल का तबादला करते हुए इस पद पर एस.राधा चौहान को तैनात किया गया है। बजट की तैयारियों के बीच मित्तल को हटाने के पीछे वित्त विभाग की अड़ंगेबाजी वाली कार्यशैली को माना जा रहा है। बताया जरा है कि निवेश से जुड़े प्रस्तावों में अनायास अड़ंगा लगाने पर बीते दिनों मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को पत्र लिखते हुए ऐसी घटना से बचने के लिए कहा था।

ऊर्जा विभाग को दायित्व-
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद ऊर्जा विभाग में वर्षों बाद अपर मुख्य सचिव और पावर कारपोरेशन के सीएमडी के पद पर अलग-अलग आएएएस को तैनात किया गया है। अब कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को जहां ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है, वहीं एम.देवराज पावर कारपोरेशन के सीएमडी और जल विद्युत निगम व उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
नाम- वर्तमान तैनाती- नई तैनाती
- श्रुति- अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा – डीएम बलरामपुर
- कृष्णा करुणेश – डीएम बलरामपुर – उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
- कंचन वर्मा – उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण – प्रबंध निदेशक, उप्र मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन, लखनऊ
- डॉ.नितिन बंसल – डीएम गोंडा – डीएम प्रतापगढ़
- मार्कण्डेय शाही – विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा – डीएम गोंडा
- प्रवीन कुमार लक्षकार – डीएम हाथरस – डीएम मीरजापुर
- नवनीत सिंह चहल – डीएम चंदौली – डीएम मथुरा
- संजीव सिंह – डीएम फतेहपुर – डीएम चंदौली
- एस. राजलिंगम – डीएम सोनभद्र – डीएम कुशीनगर
- अभिषेक सिंह द्वितीय – डीएम औरैया – डीएम सोनभद्र
- अपूर्वा दुबे – विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन – डीएम फतेहपुर
- रमेश रंजन – संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र जल निगम, लखनऊ – डीएम हाथरस
- सुनील कुमार वर्मा – नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद व अपर खाद्य आयुक्त, लखनऊ – डीएम औरैया
- सुशील कुमार पटेल – डीएम मीरजापुर – संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र जल निगम, लखनऊ
- भूपेंद्र एस.चौधरी – डीएम कुशीनगर – विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, लखनऊ
- सर्वज्ञ राम मिश्र – डीएम मथुरा – विशेष सचिव राज्य कर विभाग, लखनऊ
- डॉ.रूपेश कुमार – डीएम प्रतापगढ़ – विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास