महाराष्ट्र की राजनीति में उतरी उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक

urmila matondkar latest news
urmila matondkar latest news

दिल्ली: राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकीं उर्मिला मातोंडकर हाल ही में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना में शामिल हुई हैं. एक्ट्रेस ने बुधवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि, उनका इंस्टाग्राम अकांउट हैक कर लिया गया है, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल को की।

urmila matondkar latest news
urmila matondkar latest news

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा,”मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की, और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया. सच में.”

urmila matondkar latest news
urmila matondkar latest news

इसके बाद एक अन्य ट्वीट मेंउर्मिला मातोंडकर ने बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की शिकायत को महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज करा दी है।

urmila matondkar latest news
urmila matondkar latest news

बता दें कि एक्ट्रेस ने साथ में यह भी कहा कि ‘महिलाएं ‘साइबर अपराधों’ को हल्के में नहीं लें. “साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए. मैंने पुलिस को कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई,और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी.”

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *