यूपी के महोबा में ‘गैंगरेप के बाद लड़की को फांसी पर लटकाया

Mahoba girl rape and hanged
Mahoba girl rape and hanged

उत्तर प्रदेश: यूपी के महोबा (Mahoba) में एक 16 साल की लड़की (girl) को उससे छेड़खानी करने वाले तीन युवको ने गैंग रेप (Gang Rape) के बाद फांसी पर लटका (hanged) दिया. तीनों लड़कों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लड़की की मां ने यह आरोप लगाया है तो वही पुलिस ने तीनों लड़कों को गैंग रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. महोबा (Mahoba) में खूबसूरत बेला सागर के किनारे एक पेड़ पर बच्ची की लाश लटकती (hanged) मिली. वह 16 जनवरी को दोपहर में घर से बाज़ार सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। ये भी पढ़ें –वॉट्सऐप: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, नई पॉलिसी स्वीकार नहीं तो जॉइन मत करो

Mahoba girl rape and hanged
Mahoba girl rape and hanged

लड़की (girl) की मां का कहना है कि ”बहुत बुरी घटना हुई मेरे साथ. मेरी लड़की को ज़बरदस्ती ले गए…फांसी लगा दी..जान से मार दिया..मैंने मना किया तो माने नहीं.” लड़की की माँ ने आरोपियों का नाम लेते हुए कहा कि एक का नाम है भूरा, एक का तरुण नाम है और एक का भूपेन्द्र नाम है।ये भी पढ़ें –चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 4.5 किमी अंदर बसाया गांव, सैटलाइट तस्‍वीर से हुआ खुलासा

Mahoba girl rape and hanged
Mahoba girl rape and hanged

बच्ची (girl) 12वीं कक्षा की छात्र थी उसके घर वालों का कहना है कि आरोपी लड़के उसका पीछा करते थे और उससे छेड़खानी करते थे. विरोध करने पर उन्होंने उसे अगवा करके रेप (Gang Rape) किया और मार डाला, तो वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, धमकी, छेड़खानी, गैंगरेप, एससी/एसटी एक्ट और हत्या की दफ़ाओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। Tandav Web Series पर हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *