नई दिल्ली: यूपी (UP) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कोई मामला सामने नहीं आया हैं, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में अभी तक की जांच से इस बात की पुष्टि हुई है, यहां पिछले दो दिनों से केवल बर्ड फ्लू वायरस की जांच हो रही है, रोज करीब पांच से छह सौ पक्षियों के बीट, स्वैब या सीरम के सैंपल की जांच बीएसएल-3 लैब में की जा रही है, हालांकि कोई बर्ड फ्लू पॉजिटिव नहीं मिला है, इस बीच पूरे प्रदेश में कौओं और अन्य पक्षियों की मैौत के मामले सामने आने से लोगों में दहशत है, आशंका के चलते अंडे और मांस के दाम गिर रहे हैं, सूबे के चिड़ियाघर, पक्षी विहार, झील, तालाब और पोखरों की कड़ी निगरानी की जा रही हैं। ये भी पढ़े-सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को कांग्रेस MLA ने दिया इनाम, की योगी की तारीफ

पूर्वाचल में अब तक बर्ड फ्लू (Bird Flu) का मामला सामने नहीं आया है, जौनपुर के गौराबादशाबपुर क्षेत्र के भदेवरा गांव में मंगलवार सुबह महेंद्र सिंह के घर के बाहर तीन मौना पक्षी मृत मिले, बर्ड फ्लू (Bird Flu) की आशंका में घबराए लोगों सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत पक्षियों की जांच के बाद बर्ड फ्लू (Bird Flu) का आशंका को निर्मूल बताया, देवरिया में सोमवार को म़त मिले पांच कौओं की प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, अब नमूनों को जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा है, महराजगंज में मृत मिले एक कौए का नमूना भोपाल भेजा गाया, बरेली में अब तक सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू की आशंका निर्मूल साबित होने की रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजी गई है। ‘सबसे बड़ा अखाड़ा’ क्या वापस होंगे आंदोलनकारी किसान