उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नगीना कोतवाली में तैनात सिपाही ने मुरादाबाद की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, बिजनौर और मुरादाबाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की, आइजी रमित शर्मा के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2013 में उसकी मुलाकात कुंदरकी थाने में तैनात सिपाही आकाश कुमार से हुई, इस दौरान सिपाही आकाश ने शादी का झांसा दिया और सात वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा, आरोप है कि जिस भी थाने में तैनात रहा, वहां बुला लेता था। ये भी पढ़े – गोरखपुर लव जिहाद: रिटायर सैनिक की नाबालिग बेटी को हिन्दू नाम रख भगा ले गया

सिपाही ने युवती की अशलील विडियो बनाई और तस्वीरें खीच लीं, अशलील तस्वीर एवं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर वह पीड़िता का शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा, इस बीच सिपाही ने शादी करने का ताना-बाना बुना,बत पीड़िता ने सिपाही पर शादी का दबाव बनाया, आरोपित ने शादी से इन्कार करते हुए धमकी दी, पीड़िता का आरोप है कि मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस ने सुनवाई नहीं की, तब आइजी के शरण में पहुंची, इस बावत कुंदरकी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपित सिपाही के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।ये भी पढ़े –यूपी में नहीं मिले किसी मृत पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण