नई दिल्ली : शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह ने लोगों के दिल को कुछ इस तरह छुआ था कि शायद ही उसे कोई भूल पाए. विवाह फिल्म की ही कहानी से मिलती एक शादी की खबर सामने आयी है. बता दें की प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती की शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं, और 8 दिसम्बर की शाम को उसकी बारात आने वाली थी।

बारात के आने से पहले दोपहर के समय छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे गिर गयी. इस हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, उसके दोनों पैरों की ताकत चली गई. जिसके बाद घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जिसके बाद दूल्हे अवधेश को और उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी गई तो, उसके घर से दो लोग पता करने पहुंचे. जिसके बाद आरती के घर वालों ने अवधेश से आरती की छोटी बहन से शादी करने को कहा, लेकिन अवधेश ने किसी की एक न सुनी और आरती को ही अपनी जीवनसंगिनी बनाने की बात कही.

आरती के घरवाले डॉक्टर से बातचीत कर एक दिन के लिए आरती को एम्बुलेंस से वापस कुंडा ले गए, और वहां अवधेश ने बेड पर लेटकर आरती के साथ सात फेरे लिए, और शादी की सभी रस्में अदा की, जिसके बाद आरती को वापस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
बता दें की अवधेश और आरती खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं, कि जहां परेशानी में परछाई भी साथ छोड़ देती है, ऐसे में एक-दूसरे का साथ देकर लोगों के लिए मिसाल कायम कर दी सभी रिश्तेदार और घरवाले इन दोनों के हौसले और हिम्मत को सलाम करते हैं।