शादी के दिन हुआ दुल्हन के साथ हादसा, दूल्हा बोला शादी तो इसी से करूंगा।

unique marriage like film vivah
unique marriage like film vivah

नई दिल्ली : शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह ने लोगों के दिल को कुछ इस तरह छुआ था कि शायद ही उसे कोई भूल पाए. विवाह फिल्म की ही कहानी से मिलती एक शादी की खबर सामने आयी है. बता दें की प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती की शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं, और 8 दिसम्बर की शाम को उसकी बारात आने वाली थी।

unique marriage like film vivah
unique marriage like film vivah

बारात के आने से पहले दोपहर के समय छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे गिर गयी. इस हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, उसके दोनों पैरों की ताकत चली गई. जिसके बाद घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

unique marriage like film vivah
unique marriage like film vivah

जिसके बाद दूल्हे अवधेश को और उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी गई तो, उसके घर से दो लोग पता करने पहुंचे. जिसके बाद आरती के घर वालों ने अवधेश से आरती की छोटी बहन से शादी करने को कहा, लेकिन अवधेश ने किसी की एक न सुनी और आरती को ही अपनी जीवनसंगिनी बनाने की बात कही.

unique marriage like film vivah
unique marriage like film vivah

आरती के घरवाले डॉक्टर से बातचीत कर एक दिन के लिए आरती को एम्बुलेंस से वापस कुंडा ले गए, और वहां अवधेश ने बेड पर लेटकर आरती के साथ सात फेरे लिए, और शादी की सभी रस्में अदा की, जिसके बाद आरती को वापस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

बता दें की अवधेश और आरती खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं, कि जहां परेशानी में परछाई भी साथ छोड़ देती है, ऐसे में एक-दूसरे का साथ देकर लोगों के लिए मिसाल कायम कर दी सभी रिश्तेदार और घरवाले इन दोनों के हौसले और हिम्मत को सलाम करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *