UK चुनाव से पहले AAP ने BJP और कांग्रेस में लगाई सेंध, किया ऐसा दावा

UK चुनाव
UK चुनाव

नई दिल्ली : UK चुनाव, दिल्ली की आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपना झंडा फैराने में लगी हुई है। AAP दिल्ली के अलावा कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं आप ने दावा किया है कि ‘उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री और बीजेपी-कांग्रेस के चार विधायक जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे।’

UK चुनाव पर दिनेश मोहनिया

आप AAP ने आगे कहा कि ‘यह दावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अक्टूबर महीने तक उम्मीदवारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित कर दिया जाएगा।’

खबरों की मानें तो बीते शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए मोहनिया ने कहा कि ‘अगस्त तक उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री और बीजेपी, कांग्रेस के चार विधायक जल्द ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम लेंगे।’ मोहनिया के मुताबिक यह सब नेता विधानसभा से इस्तीफा देंगे। क्योंकि ये विधायक नहीं चाहते कि विधानसभा चुनाव से पहले कोई उपचुनाव किए जाए और यही वजह है कि इन नोताओं को पार्टी में शामिल करने का समय अगस्त तक रखा गया है।

खोखले हैं दावे

आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि ‘आप को दिन में भी सपने दिखने की आदत हो गई है। दिल्ली में भी जनता को सपने दिखाए गए और अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। तो वहीं, उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है।’

मनवीर चौहान ने आगे कहा कि ‘बीजेपी के कोई भी विधायक और मंत्री आप के सम्पर्क में नहीं है। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि आप का उत्तराखंड में वजूद नहीं है। धरातल पर बिना पैर रखे आप नेता बढ़-चढ़ कर दावे कर रहे हैं।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *