ये है असली कुली नंबर 2, दो बहनों ने एक ही व्यक्ति को बताया अपना पति

two-sisters-reached-the-police-station-ruckus-same-person-to-be-husband
two-sisters-reached-the-police-station-ruckus-same-person-to-be-husband

नई दिल्ली : उत्‍तराखंड में रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. ये मामला पत्नी-पत्नी और प्रेमिका के संबंध में है जहां पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

two-sisters-reached-the-police-station-ruckus-same-person-to-be-husband
two-sisters-reached-the-police-station-ruckus-same-person-to-be-husband

यहाँ का है मामला-

रूड़की के पूर्वी अम्बरतालाब के पास रहने वाले प्रदीप की शादी 6 साल पहले मेरठ के मवाना में हुई थी. प्रदीप के वैवाहिक जीवन में उसकी चार बेटियां हुईं. चार महीने पहले प्रदीप अपनी चचेरी साली को लेकर अचानक फरार हो गया.

बस स्टैंड पर पकड़ा-

इस पर ससुराल पक्ष की ओर से प्रदीप पर मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया. तभी से प्रदीप की पत्नी और मवाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. चार महीने बाद 27 द‍िसंबर को प्रदीप की पत्नी ने उसे रूड़की बस स्टैंड पर धर दबोचा जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. मामले को लेकर तीनों सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जिसके बाद रूड़की पुलिस ने मवाना थाने की पुलिस से सम्पर्क किया.

बच्चों के साथ रह रही थी पत्नी-

प्रदीप की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चचेरी साली को बहला फुसलाकर उसके साथ फरार हो गया था जिस पर चचेरी साली की ननद ने भी मवाना थाने में प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. प्रदीप की पत्नी का अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *