Twinkle khanna ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिल्ली और पंजाब भेजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

twinklekhanna
twinklekhanna

नई दिल्लीः ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोविड मरीजों की मदद के लिए अपने पति के साथ मिलकर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने की घोषणा की थी. और अब ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब और दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अपने तीसरे लॉट को वितरित करने की तस्वीरें शेयर कीं।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था

बता दें की इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सफलतापूर्वक व्यवस्था की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने उन संगठनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ मिलाया. ट्विंकल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा तीसरा लॉट दिल्ली के मरीजों को बांटा जाएगा.” वहीं, एक और तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “खालसा एड की मदद से एक और लॉट पंजाब के मरीजों को भेजा जाएगा.”

गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें विस्तार से

एनजीओ की मदद

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोरोना संक्रमितों के लिए 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किया था. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि एनजीओ की मदद से 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने उनकी मदद करने वाले फाउंडेशन आभार जताया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *