नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका लग सकता है. इसके मुताबिक ट्रंप एक और बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. राजनीतिक करियर में बड़ी हार झेलने के बाद पता चला है कि उनका परिवारिक जीवन भी मुश्किल में है. संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त की गईं उनकी पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावा किया है.

उन्होंने तो यहां तक कहा है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग-अलग थे और उनकी शादी एक सौदा थी. यानि उनके रिश्तों में कड़वाहट आगयी थी
ट्रम्प और मेलानिया का रिश्ता-
मेलानिया ट्रंप के बारे में कहा जाता है कि 2016 में जब उनके पति की जीत हुई, तो वे रो पड़ीं थीं क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे जीतेंगे. मेलानिया से जुड़ा ये दावा खुद उनके दोस्तों ने किया था. पचास साल की मेलानिया कहती रही हैं कि उनके और उनके पति ट्रंप (74) के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हालांकि कई ऐसे मौके आए जब सार्वजनिक तौर पर उनके रिश्तों का ठंडापन साफ नजर आया.
ट्रम्प और उनकी पत्नी के बीच समझौता-
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स के साथ समझौता हुआ है कि वह उनसे जुड़ी ना कोई किताब प्रकाशित कर सकती हैं, ना ही कोई इंटरव्यू दे सकती हैं. ऐसा लगता है कि मेलानिया को भी ऐसी ही चुप्पी साधने के लिए सहमत होना पड़ा है