बंगाल के टीएमसी विधायकों ने लगवा ली पहले कोरोना वैक्सीन

TMC MLA Corona vaccine
TMC MLA Corona vaccine

कोलकाता: भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक नियमों को तोड़ते दिखे. भाटार विधानसभा सीट से टीएमसी (TMC) विधायक (MLA) ने शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. टीएमसी विधायक ने यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन लगवाई। ये भी पढ़ें – Alert : FASTag हुआ अनिवार्य, 15 फरवरी से सरकार लगाएगी अतिरिक्त शुल्क

TMC MLA Corona vaccine
TMC MLA Corona vaccine

यही नहीं टीएमसी (TMC) के एक और विधायक (MLA)ने नियमों को तोड़ा. कटवा विधानसभा सीट से रबी चटर्जी ने भी कोरोना (Corona) की वैक्सीन (Vaccine) लगवाई. बता दें, टीकाकरण के पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।ये भी पढ़ें – भारत की पहली स्वदेशी 9 mm मशीन पिस्टल बनकर तैयार, जानें क्या है खूबियां

TMC MLA Corona vaccine
TMC MLA Corona vaccine

ममता ने केंद्र पर लगाया कम वैक्सीन देने का आरोप:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कम वैक्सीन भेजी गई हैं, उधर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं।

सरकार के मुताबिक, सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी।ये भी पढ़ें – Corona Vaccine लगाते ही महिला Pharmacist की हालत हुई खराब

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *