टाइगर श्रॉफ को उनकी फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, जानिए टाइगर का जवाब

TIGER SHROFF NEWS
TIGER SHROFF NEWS

दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की है. और सोशल मिडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फिल्मों में टाइगर अकसर अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते है।

TIGER SHROFF NEWS
TIGER SHROFF NEWS

इंस्टाग्राम पर किया प्रपोज-

बता दें कि हाल ही में टाइगर ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया, और उन सवालो का जवाब भी वह सोशल मीडिया पर ही देने वाले थे. और इसी मौके का फायदा उठाते हुए यूके की एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया।

TIGER SHROFF NEWS
TIGER SHROFF NEWS

टाइगर ने दिया जवाब-

टाइगर की इस यूके वाली फैन ने लिखा कि, “यूके आ जाओ और मुझसे शादी कर लो.” उनके इस सवाल का जवाब टाइगर ने बड़ी ही खूबसूरती से दिया. टाइगर ने अपने जवाब में लिखा कि , “शायद कुछ सालों बाद, जब मैं आपको सपोर्ट कर पाऊंगा. तब तक बहुत ज्यादा कमाना और सीखना है मुझे.”

TIGER SHROFF NEWS
TIGER SHROFF NEWS

वैसे आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ बीते काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालाकी दोनो एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, और अक्सर दोनो साथ में भी दिखाई देते रहते है. इंस्टाग्राम के इसी सेशन आस्क मी एनीथिंग में एक और फैन ने टाइगर को साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में भी कुछ कहने को कहा।

TIGER SHROFF NEWS
TIGER SHROFF NEWS

जिसके जवाब में टाइगर ने कहा कि, “अल्लू अर्जुन मेरे टॉलीवुड के पसंदीदा स्टार हैं. काश मैं भी उनकी तरह मूव कर सकता.” बता दें कि इससे पहले टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक स्टंट रिहर्सल की वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो अपने ट्रेनर के साथ फ्लाइंग किक की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *