नई दिल्ली: कुछ समय पहले हमें अगर वन्यजीव देखने का मन होता था, तब लोग आमतौर पर चिड़ियाघर जाया करते थे, लकिन अब तो लोग अपने घरों में बैठकर ही यह नज़ारा देख पाते है. इंटरनेट पर अक्सर मनमोह लेने वाले फोटोज और वीडियोज़ वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमे एक छोटा हाथी अपनी मदमस्त चाल में सूंड को हिलाते हुए चल रहा है।

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो की वन्यजीव प्राणियों के होते हैं, बता दें की कोई भी प्राणी खास तौर पर अपनी चाल-ढाल से लोगों का मन मोह लेते हैं, जो की लोगो को काफी पसंद आता है।
वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो-
हाल ही में भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने एक सकारात्मक संदेश देते हुए छोटे हाथी का प्यारा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Be happy…
There is enough time to be sad pic.twitter.com/73PFkUgD8s— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 15, 2020
बता दें की सुशांत नंदा द्वारा ट्वीट की गई 14 सेकंड की वीडियो में जंगल मै एक शिशु हाथी को देखा जा रहा है . वीडियो में शिशु हाथी मस्ती के मूड मैं चलता जा रहा है, हाथी अपनी सूंड को हिलाते हुए चलता जा रहा है, और वह बेहद खुश भी नजर आ रहा है।
Full Masti https://t.co/Qd2XdDfs9U
— Rakesh Kumar (@RakeshKumar1960) December 15, 2020
जानें वीडियो का कैप्शन-
इस पोस्ट के कैप्शन में सुशांत नंदा ने लिखा की , “खुश रहो, दुखी होने के लिए पर्याप्त समय है.” भारतीय वन अधिकारी का यह मैसेज शिशु हाथी की मौजूदा अवस्था को काफी सूट कर रहा है. और सभी को खुस रहने की सलाह दे रहा है