इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ की फेम सुमोना, जानें

kapil sharma show fame sumona
kapil sharma show fame sumona

नई दिल्लीः जाने माने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की कलाकार सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. इसमें उन्होंने बताया कि वह स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं और उनके लिए लॉकडाउन काफी मुश्किलों भरा है।

ICMR की नई गाइडलाइन, कोरोना इलाज में अब नहीं होगा प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल

एंडोमेट्रियोसिस बीमारी 

बता दें की सुमोना ने पोस्ट में खुद को बेरोजगार बताया है और कहा कि उनके पास काम नहीं है, फिर भी वह परिवार और खुद का पालन कर रही हैं. सुमोना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि हम खुशनसीब हैं कि अच्छे से रह रहे हैं, लेकिन कई बार इससे मैं अजीब महसूस करती हूं. मैंने आज जमाने बाद घर पर वर्कआउट किया. कुछ दिन से मैं गिल्टी महसूस कर रही हूं, क्योंकि कई बार उदासी हमारे लिए अच्छी होती है।

देश में लगातार घट रहे कोरोना मामले, दूसरी लहर से जल्द मिलेगी राहत

जागरूकता जरुरी

सुमोना ने कहा कि मेरा आइडिया लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना था. ये बीमारी भी डायबिटीज की तरह एक नॉर्मल है. मुझे खुशी है कि कई युवा लड़कियों, डॉकटर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ये समझा कि ये कितनी गंभीर बीमारी है जिसका इलाज जरूरी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *