दिल्ली में धमाके की फिराक में थे ये दो आतंकी, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

terrorist arrested in delhi
terrorist arrested in delhi

नई दिल्ली : दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को पकड़ कर उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया. दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकी, जैश-ए- मोहम्मद से संबंध रखते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी.

terrorist arrested in delhi
terrorist arrested in delhi

पुलिस को थी पहले से खबर-

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को इन दोनों आतंकियों के बारे में जानकारी थी. इसके बाद दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया. सोमवार रात 10.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा गया. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

आतंकियों की पहचान-

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के रहने वाले अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *