गूगल की कल से बंद हो जाएगी ये सर्विस, डेटा डिलीट होने से पहले कर लें ट्रांसफर

tech-news-google-s-popular-play-music-service-to-be-block
tech-news-google-s-popular-play-music-service-to-be-block

नई दिल्ली : टेक कंपनी Google की पॉप्युलर सर्विस गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music) कल यानी 24 फरवरी 2021 से बंद हो रही है। Google की तरफ से पिछले साल दिसंबर में Google Play Music सर्विस को बंद करने का ऐलान किया गया था। Google के एंड्राइड बेस्ड ज्यादातर स्मार्टफोन में Google Play Music सर्विस की सुविधा दी जाती है।

tech-news-google-s-popular-play-music-service-to-be-block
tech-news-google-s-popular-play-music-service-to-be-block

हो जायेगा सारा डेटा डिलीट

यह एक ऐप बेस्ड सर्विस है, जिसका इस्तेमाल यूजर म्यूजिक और ऑडियो को सुनने में करते हैं। लेकिन अब Google की ये सर्विस 24 दिसंबर से बंद हो रही है। ऐसे में यूजर को तुरंत अपना डेटा ट्रांसफर कर लेना चाहिए, क्योंकि आज के बाद Google Play Music का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

उपलब्ध कराई जाएगी ये सुविधा

Google की तरफ से यूजर को यूट्यूब म्यूजिक (Youtube Music) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह भी एक ऐप बेस्ड सर्विस है। Youtube Music की सुविधा के बाद कंपनी ने Google Play Music को बंद करने का ऐलान किया था। Youtube Music ऐप में यूजर Google Play Music की तरह ही फोन में मौजूद गानों को सुना सकते हैं।

साथ ही youtube के गानों को सुना जा सकेगा। मतलब Youtube Music ऐप को Google Play Music का प्रो वर्जन कहा जा सकता है। ऐसे में कंपनी यूजर्स को Play Music का डेटा Youtube Music में ट्रांसफर करने की भी सुविधा दी जाती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *