नई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान जिस वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए थे आखिरकार उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सत्ता के लालच में रची गई राजनीति का पूरा जोर देखा जा सकता है. इसी के साथ ट्रेलर में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के दमदार किरदार की झलक भी दिखाई गई है।
Expect goosebumps every time you watch this trailer 🔥 #TandavOnPrime, releasing on January 15.@aliabbaszafar @iHimanshuMehra @teamoffside @_gauravsolanki #SaifAliKhan #DimpleKapadia @dirtigmanshu @Mdzeeshanayyub @WhoSunilGrover pic.twitter.com/KhO3VxAj9W
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 4, 2021
दरअसल तांडव के ट्रेलर को समझा जाये तो इसमें प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए जद्दोजहद दिखाई देती है. सत्ता में बैठे हर एक व्यक्ति की निगाह प्रधानमंत्री के पद पर है और इसे पाने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं, ये तो सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा. सीरीज में सैफ अली खान समर प्रताप सिंह के किरदार में हैं जो प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद रखते हैं।

अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज में सैफ और डिंपल के अलावा सुनील ग्रोवर, अयूब खान, तिग्मांशू धूलिया, कुमुद मिश्रा, सारा जेन डियास, डिनो मौर्या, गौहर खान, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं. हालांकि ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही इस पर खूब रिएक्शंस आ रहे है, और लोगों को भी ये बेहद पसंद आ रहा है।
What a kickass trailer. Eagerly awaiting this web-series. #TandavOnPrime #SaifAliKhan #dimplekapadia @Mdzeeshanayyub @dirtigmanshu @WhoSunilGrover @DinoMorea9 @Kritika_Kamra @sarahjanedias03 @aliabbaszafar https://t.co/RBsechVtKU
— Nikhil Ram (@Nikhil_Rams) January 4, 2021
बता दें की तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजन पर रिलीज होने वाली है.नए साल पर फैंस के लिए यह एक बेहतर सौगात है.जाहिर है कि सैफ अली खान के तांडव को लेकर काफी बज बना हुआ था. सैफ ने अपनी पिछली ओटीटी परफॉर्मेंसेज से दर्शकों का खूब दिल जीता है. इस कारण उनकी वेब सीरीज तांडव के लिए भी फैंस बेहद उत्सुक है ।