एक बार फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं स्वरा भारकर, दंगे की असली फोटो को बताया फोटोशॉप्ड !

Swara bhaskar troll
Swara bhaskar troll

नई दिल्ली: बिना जानकारी के कुछ भी कहना आपको मुश्किल में डाल सकता है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर के लिए यह बात एकदम सटीक बैठती है. वह कई बार किसी मुद्दे पर बिना जानकारी के कहती नजर आई हैं. कुछ ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है. यहां भी वह सिर्फ अपने अंदाजे से राय बनाती दिख रही हैं।

अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कुछ मुस्लिम युवा अमर जवान ज्योति को तहस-नहस करते दिख रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-घटिया फोटोशॉप! लोग अब एक्ट्रेस की समझ पर सवाल कर रहे हैं.  कोई उन्हें गूगल करने की सलाह दे रहा है, तो किसी एजेंडे की तहत ऐसा करने का आरोप मढ़ रहा है ।

Swara bhaskar troll
Swara bhaskar troll

आपको बता दें इस फोटो में कुछ मुस्लिम युवक ‘अमर जवान ज्योति’ को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं. इसे एक यूजर ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जिस दिन तुमने अमर जवान ज्योति को लात मारी थी, तभी से मैं मुस्लिमों से नफरत करने लगा था.’ बता दें कि अमर जवान ज्योति स्मारक, 1857 की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया था ।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *