सनी लियोनी पहली बार एक्शन करते नजर आएंगी वेब सीरीज में

sunny leone web series
sunny leone web series

नई दिल्ली: विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘अनामिका’ की शूटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि इस वेब सीरीज में सनी लियोनी अहम भुमिका में है. इस बारे में विक्रम भट्ट ने कहा, “लॉकडाउन के कारण कुछ समय के लिए शूटिंग रुक गई थी. लेकिन इंडस्ट्री कभी काम करना बंद नहीं करती इसलिए हम वापस आ गए हैं. हमने अभी सनी के साथ शूटिंग शुरू की है. यह एक शानदार और उत्साहजनक शुरूआत रही है।

sunny leone web series
sunny leone web series

एक्शन अवतार में नजर आएंगी सनी-

बता दें कि इस वेब सीरीज में दर्शक सनी को मार्शल आर्ट करते हथियार चलाते देखेंगे. यह एक्शन से भरपूर रोमांचक प्रोजेक्ट है. अनामिका 10 एपिसोड की एक गन-फू एक्शन सीरीज है. सनी एक्शन अवतार में पहले बार नजर आएंगी. सीरीज की शूटिंग मुंबई में होगी. पहला शेड्यूल साल के अंत तक खत्म होना है. यह एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

sunny leone web series
sunny leone web series

इसके साथ ही आपको बता दें कि सनी लियोन जल्द ही एमटीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स 3 को रणविजय सिंह के साथ होस्ट करती नज़र आएंगी. साथ ही खूब मस्ती भी करती दिखाई देंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोन का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल है ‘मराठी मुलगी’ और इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी अवाज दी है।

sunny leone web series
sunny leone web series

सनी लियोन जल्द ही अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में दिखाई देंगी. फैंस को सनी लियोनी के सभी प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. हालाकि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *