पत्नी शामिल हुई तृणमूल कांग्रेस में, भाजपा सांसद पति बोले देंगे तलाक़

sujata mandal join TMC
sujata mandal join TMC

नई दिल्ली: हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन यह एक ऐसा मामला है जहां बीजेपी के सांसद की पत्नी टीएमसी में शामिल हो गई हैं. इसमें बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने टीएमसी में शामिल होकर कर दी है. दरअसल सुजाता ने आज टीएमसी की सदस्यता ले ली है. इसके बाद बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कही है।

sujata mandal join TMC
sujata mandal join TMC

टीएमसी में शामिल हुई सुजाता-

बता दें कि टीएमसी में शामिल होने के बाद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने कहा है कि, मैं एक तपशील जनजाति से आने वाली दलित महिला हूं. मैंने बीजेपी और अपने पति के लिए लड़ाई लड़ी थी. हमें टिकट मिला और लोक सभा में जीत हासिल की थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि बीजेपी में केवल अवसरवादियों को ही जगह मिल रही है।

sujata mandal join TMC
sujata mandal join TMC

सुजाता मंडल ने यह भी कहा कि, हम पार्टी के लिए तब खड़े थे, जब हमें पता भी नहीं था कि वे 2 से 18 सीटें जीत जाएंगे. हम जनता के समर्थन से लड़े और जीते. लेकिन अब मेरे लिए बीजेपी में कोई सम्मान नहीं था. और अब हम ममता बनर्जी के नेतृत्व में लड़ेंगे।

 सौमित्र खान ने दी तलाक की धमकी-

बता दें कि सुजाता मंडल के टीएमसी ज्वॉइन करने से उनके पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान नाराज हैं. उन्होंने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की तैयारी की है.साथ ही उन्होने सुजाता के घर की सुरक्षा में लगे जवानों को भी हटा दिया गया है. खबर है कि दोनों के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी, जो कि अब खुलकर सामने आ गई है।

sujata mandal join TMC
sujata mandal join TMC

पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर सौमित्र खान ने कहा कि, यह सच है कि परिवार में मतभेद थे. हम परिवार हैं, लड़ाई हो सकती है, लेकिन इसे राजनीतिक रूप देना सही नहीं है. मुझे दुख है कि सुजाता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए टीएमसी से जुड़ गई. उन्होने यह भी कहा कि भले ही सुजाता ने अच्छा फैसला लिया होगा, लेकिन पार्टी महत्वपूर्ण है और मोदी हमारी जीत के लिए जिम्मेदार हैं. युवा मोर्चा को हमारी जरूरत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *