उत्तर प्रदेश: एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे भगवान राम के भक्तों का अब इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी राम मंदिर को लेकर लगातार राजनीति करने में जुटी हुई है इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर निर्माण के जरिए राजनीति कर रही है।ये भी पढ़ें –कांग्रेस नेता का बेतुका बयान, 15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लड़कियां

गौरतलब है कि सपा सांसद एसटी हसन ने बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव को बिगाड़कर चुनावों में फायदा ले सकती है और इसमें कुछ बिके हुए मुसलमान उनका साथ देंगे।।S.T Hasan ने दिया पर विवादित बयान, कहा- ‘राम मंदिर का चंदा जमा करने वालों पर होगा पथराव’

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी के लोग राम मंदिर के लिए चंदा लेने निकलेंगे और कुछ बिके हुए मुसलमान उनके ऊपर पथराव करेंगे. इससे बीजेपी को चुनावों में फायदा मिलेगा।
यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी की राजनीति को समझने की जरूरत है। आखिर इस तरह की राजनीति कब तक चलेगी। हिंदू-मुसलमान करने से रोटी.रोजी नहीं चलती। भाजपा चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती हैं। ये भी पढ़ें –कांग्रेस नेता का बेतुका बयान, 15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लड़कियां