नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को माइल्ड हार्ट अटैक (mild heart attack) पड़ा था जिस के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था . सौरव गांगुली शनिवार सुबह जिम में चक्कर और बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की हालत में काफ़ी सुधार आया है और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गयी है।

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज होती जा रही हैं। सौरव गांगुली इस से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे थे । जिसके बाद माना जा रहा है कि वह जल्द ही राजनीति में आ सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भी खड़े हो सकते हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम राजनीति से लगातार जुड़ रहा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद ये पक्का होने लगा कि गांगुली जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर खुद दादा ने फुल स्टॉप भले ही लगा दिया हो, लेकिन अभी कुछ भी कहा जाना मुश्किल है. क्योंकि राजनीति संभावनाओं का खेल है, यहां कुछ भी हो सकता है।