नई दिल्ली : बांग्ला फिल्मों के दिग्गज ऐक्टर और दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जीत चुके सौमित्र चटर्जी का रविवार सुबह कोलकाता में निधन हो गया। सौमित्र 85 साल के थे पिछले काफी दिनों कोरोना वायर से जूझ रहे थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार उनकी हालत बगड़ती जा रही थी। एक दिन पहले ही डॉक्टरों ने बताया था कि सौमित्र लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे और उनके शरीर पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था।

सौमित्र चटर्जी को 5 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी प्लाजमा थैरेपी भी कराई गई थी लेकिन उसका भी कोई असर नहीं पड़ा। धीरे-धीरे सौमित्र के अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। एक दिन पहले ही डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद गंभीर और चिंताजनक बताई थी।
