नई दिल्ली: कोरोना काल जैसे मुश्किल समय में लोगों की मदद करके खबरों में आए अभिनेता सोनू सूद इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सोनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. उनकी हर बात को काफी पसंद भी किया जाता है, बता दें की इस समय जिस बात को लेकर सोनू चर्चा में बने हुए है. वो है उनकी आने वाली फिल्म ‘किसान’ और इस फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

दरअसल इस फिल्म को ड्रीम गर्ल फिल्म के डायरेक्टर राज शान्डिल्य प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोनू के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने ऐलान किया है.अमिताभ ने ट्वीट कर सोनू सूद की फिल्म ‘किसान’ के बारे में बताया और साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी है।
T 3773 – All good wishes to film #Kisaan , directed by #ENiwas and acted by @SonuSood ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 4, 2021
अमिताभ ने ट्वीट किया- ”फिल्म ‘किसान’ के लिए शुभकामनाएं, ई निवास द्वारा निर्देशित और सोनू सूद द्वारा अभिनीत”.फिलहाल ”किसान” के बारे में इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें की राज शान्डिल्य ने ड्रीम गर्ल मूवी से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. और इस फिल्म में आयुष्मान खुराना नजर आए थे।

वता दें की सोनू सूद ने उन्हें मिले फिल्म के ऑफर्स के बारे में पहले भी बताया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में एक्टर के अच्छे कामों से जो छवि उभर कर आयी है. उसके बाद से उन्हें कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए संपर्क किया था।

उन्होंने ये भी कहा कि साल 2020 ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को काफी बदला है. खासकर फिल्मों में उनकी निगेटिव इमेज को लोग अब एक कलाकार के तौर पर ही देखते हैं।