नई दिल्ली: आप विधायक सोमनाथ भारती पर सोमवार को काली स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जीतेंद्र सिंह को कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर और 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की औक कहा कि कोरोना काल में दिल्ली से लोगों को निकाला जा रहा था, तो यूपी के सीएम की मदद के लिए आगे आए और प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। अब दिल्ली से आकर आप के विधायक को अपशब्द कहें, यह बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है, बता दें कि कांग्रेस विधायक राकेश कुमार सिंह का भाजपा के प्रति झुकाव काफी पहले से है, वह अपनी पा्र्टी से इतर कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं।