कोरोना अलर्ट : दिल्ली में भी अब महाराष्ट्र जैसे हालात, लगातार बढ़ रहे केस, टूटा ये रिकॉर्ड

karnataka news
six-states-account-for-over-85-pc-of-fresh-coronavirus-cases-in-india

नई दिल्‍ली : महाराष्ट्र के साथ साथ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्‍ली में दो महीने बाद कोरोना के 409 मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.59 फीसद हो गई है। दिल्‍ली में इससे पहले नौ जनवरी को कोरोना के 519 मामले आए थे। मौजूदा वक्‍त में दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर दो हजार से अधिक हो गई है।

coronavirus-update-india-live-india-reports-22-854-new-covid-19-cases
coronavirus-update-india-live-india-reports-22-854-new-covid-19-cases

Breaking- महाराष्ट्र में कोरोना से हाल बेहाल नागपुर में लगा पूर्ण लॉकडाउन

तेजी से बढ़ रहे मामले

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो देश में एक दिन में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई है। करीब ढाई महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को 23,067 नए मामले सामने आए थे। देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई है।

कई प्रतिशत बढ़े मामले

देश में अभी 1,89,226 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है। वहीं, महामारी से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

इन राज्यों में हालात बेकाबू

पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 126 लोगों की मौत हुई है, उनमें 54 महाराष्ट्र, 17 पंजाब और 14 केरल के मामले हैं। कुल मौतों में भी महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे ऊपर है। वहां इस महामारी से अब तक 52,610 लोगों की मौत हो हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 12,530 और कर्नाटक में 12,379 मरीजों की मौत हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *