नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार नरमी आ रही है। पिछले दो हफ्ते के दौरान संक्रमण दर में करीब 10 फीसद की गिरावट आई है। एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नए मामलों से अधिक मरीज ठीक भी हो रहे हैं और इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले यानी जिन लोगों का अस्पताल में या घरों में इलाज चल रहा है उनकी संख्या भी 25 दिन बाद घटकर 30 लाख से नीचे आ गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों से मिले आंक़़डों के मुताबिक दो हफ्ते पहले यानी आठ मई को संक्रमण दर 22.18 फीसद थी। शुक्रवार यानी 21 मई को संक्रमण दर गिरकर 12.59 फीसद पर आ गई। इस दौरान रिकॉर्ड 20.61 लाख नमूनों की जांच की गई है।अगर दैनिक मरीजों की बात करें तो इसमें भी लगातार गिरावट आ रही है और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 2.54 लाख नए मरीज सामने आए हैं, इसमें झारखंड के आंकड़े शामिल हैं, क्योंकि समाचार लिखे जाने तक राज्य के आंकड़े नहीं मिले थे।
Covid19 : तीसरी लहर को लेकर एम्स निदेशक ने दी चेतावनी, बच्चों का रखें ख्याल
इन राज्यों में क्या हैं हाल
इस दौरान 3.52 लाख लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,142 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र में 1,263, तमिलनाडु में 467, कर्नाटक में 353 और दिल्ली में 252 मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 62 लाख 85 हजार से अधिक हो गई है। इनमें से दो करोड़ 30 लाख 58 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं और 2,95,508 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 29,20,221 हैं। इससे पहले 27 अप्रैल को सक्रिय मामले 30 हजार से कम ([29,72,023)] थे।