फिल्म ‘मिशन मजनू’ में RAW एजेंट की भूमिका निभा रहे है, सिद्धार्थ

Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu
Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu

नई दिल्ली : फिल्मों के जरिए बॉलीवुड ने बहुत सारी देशभक्ति फिल्में दी है, इस फिल्म में भारत की शौर्य को जोर-शोर से बताया गया है. हिंदुस्तान-पाकिस्तान के रिश्तों पर कई फिल्में बनाई गई, अब एक कदम आगे बढ़कर RAW के सबसे खतरनाक मिशन पर एक फिल्म बनने जा रही है. मेकर्स की तरफ से मिशन मजनू का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, RAW एजेंट की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ इस पोस्टर में शानदार दिखाई दे रहे हैं. उनका स्टाइल भी 50 साल पहले वाले जमाने से बिल्कुल मेल खा रहा है.

Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu

मिशन मजनू की कहानी दर्शकों तक पहुंचाने का जिम्मा Ronnie Screwvala ने लिया, जिन्होंने इससे पहले उरी जैसी देशभक्ति से भरी फिल्म को प्रमोट किया था. इस फिल्म के लिए Ronnie ने निर्माता अमर बुताला और गरिमा मेहता से हाथ मिलाया है. 1970 में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘मिशन मजनू’ में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा व साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगे.

Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu

ये फिल्म उन जांबाजों की कहानी है जिन्होंने देश के लिए काफी बलिदान दिए लेकिन लाइमलाइट से हमेशा दूर रहे. साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना भी इस मेगा बजट फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रश्मिका मानती हैं कि भाषा उनके लिए कभी भी बाधा नहीं रही है. वे हर उस फिल्म में काम करना चाहती हैं जिसके जरिए वे अपनी ऑडियंस संग कनेक्ट कर सकें. वे मिशन मजनू संग जुड़कर खासा उत्साहित नजर आ रही हैं.

Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu
Sidharth malhotra upcoming movie mission majnu
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया- उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है, ये फिल्म RAW एजेंट की मेहनत को बताएगी, दिखाया जाएगा कि कैसे ये लोग हमारे देश की रक्षा करते हैं. इस एक मिशन ने भारत-पाक के रिश्तों को हमेशा के लिए बदल दिया, RAW एजेंट को मेरा सलाम हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *