केंद्रीय मंत्री Shripad Naik का हुआ भयानक एक्सीडेन्ट, देखिये Exclusive तस्वीरें

Shripad Naik एक्सीडेंट
Shripad Naik एक्सीडेंट

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक(Shripad Naik) की कार का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा कर्नाटक के कन्नड़ जिले में हुआ है. हादसे के वक्त वे अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ अंकोला मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें नाइक घायल हो गए हैं. जबकि केंद्रीय मंत्री की पत्नी और पीए की मौत हो गई है. केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को हादसे का शिकार हो गए. सड़क हादसे में श्रीपद नाइक घायल हो गए हैं जबकि उनकी पत्नी की जान चली गई. हादसे के बाद दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये भी पढ़े – कोरोना को हराने के लिए भारत तैयार, 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन

Shripad Naik एक्सीडेंट
Shripad Naik एक्सीडेंट

इलाज के बाद श्रीपद नाइक (Shripad Naik) की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत अवस्था में हैं. लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि श्रीपद नाइक की कार में छह लोग सवार थे, अंकोला प्रशासन के अनुसार, इस सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री की पत्नी विजया नाइक के सिर में गहरी चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें अंकोला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट की भी दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं नाइक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें पणजी के बंबोलिम अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा है। ये भी पढ़े- इंतजार खत्म: कोरोना वैक्सीन कि पहली खेप पहुंची दिल्ली, पढ़ें खास खबर

 

Shripad Naik एक्सीडेंट
Shripad Naik एक्सीडेंट
Shripad Naik एक्सीडेंट
Shripad Naik एक्सीडेंट

श्रीपद नाइक (Shripad Naik) को फिलहाल गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी ने गोवा में श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गोवा के सीएम से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री को फोन करके श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है. ये घटना उस समय घटी जब वे उत्तर कन्नड़ जिले में येलापुर से गोकरन जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि श्रीपद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी और रक्षा राज्य मंत्री मंत्री हैं। ये भी पढ़े- हरियाणा से यूपी आई गाड़ी में मरी मिली 250 मुर्गियां, चालक गाड़ी समेत फरार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *