नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को आज जमानत मिल गई है. सुशांत मामले के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया था, बीते कई महीनों से यह केस चल रहा है, जिसमें रिया को काफी पहले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन उनके भाई को आज जमानत मिली है.
बता दें कि शौविक को एनसीबी ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था. बॉम्बे हाई कोर्ट ने ड्रग्स की लेन-देन और इस्तेमाल किए जाने के मामले में रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी थी. लेकिन शौविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.

इस मामले में हाई कोर्ट ने माना था कि शौविक ड्रग डीलर्स के संपर्क में थे और उन्होंने ड्रग्स भी खरीदें थे. रिया और शौविक के अलावा एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि कोर्ट ने मिरांडा और सावंत को जमानत दे दी थी.