कासगंज : यूपी के जनपद कासगंज के अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। यही कारण है कि जनपद में एक के बाद हत्याएं हो रही हैं, लेकिन कासगंज की पुलिस हत्यारो पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।भटटा पर मजदूरी करने गये एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

सोशल मीडिया से हुई पहचान-
मामला कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के आशाराम ईंट भटटे का है। बताया जा रहा है मोहनपुर रोड पर एक मजदूर का शव सडक किनारे पडा मिला था। मृतक के पिता ने बिना शिनाख्त कराये ही शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सोशल मीडिया पर पड़े फोटो से शिनाख्त प्रभात पुत्र रायसिंह निवासी वीनपुर कला थाना अमांपुर के रूप में हुई।

पिता ने लगाया आरोप-
रायसिंह का आरोप है कि उसके बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने बिना शिनाख्त कराये ही शव को सीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही, तो वहीं दूसरी मृतक के परिजनो की तहरीर पर जांच पडताल शुरु कर दी है।